ज्ञान भंडार

वनप्लस कंपनी ने जारी किया नया आॅक्सीजन ओ.एस अपडेट

root-oneplus-one-on-oxygenos_58311ac6f3546नई दिल्ली :चीनी कंपनी वनप्लस ने अपने स्मार्टफोन को नया अपडेट जारी किया है. बताया जा रहा है की वनप्लस 3t लांच होने के बाद से कहा जा रहा था की कब तक नया अपडेट मिलेगा, पुराने फ़ोन के लिए और लीजिये आ गया. लेकिन यह एंड्राइड नूगा अपडेट नहीं है. वनप्लस ने स्मार्टफोन्स के लिए बीटा आॅक्सीजन ओ.एस. 3.5.6 वर्जन को पेश किया है जो वनप्लस 3 फोन्स के लिए है. इस अपडेट में बहुत से बदलाव देखने को मिलेंगे. कई समस्याओं को दूर किया गया है.

बताया जा रहा है की जल्द ही यह अपडेट आपको डाउनलोड करने के लिए मिल जायेगा इसकी साइज 1.5 जी.बी. का है. इसमें कुछ नए फीचर देखने को मिलेगा जैसे जिसमें नवम्बर महीने के एंड्राॅयड सिक्योरिटी पैच को अपडेट किया गया है ,नए आॅडियो ट्यूनर, लाॅक यूआई को रीडिजाइंड किया गया है और सिस्टम स्टैबिलिटी में भी सुधार देखने को मिलेगा साथ ही इसके अलावा कुछ मुख्य बग्ज को भी फिक्स किया गया है. लेकिन यह वनप्लस 3 यूज़र्स के लिए ही है उम्मीद है की जल्द ही यह अन्य सीरीज के लिए भी मिलेगा.

Related Articles

Back to top button