टॉप न्यूज़राज्य
सरकार बनाने या गिराने में भारत का हाथ नहीं
नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत राय ने कहा कि नेपाली सरकार को बनाने या गिराने में भारत का कोई हाथ नहीं रहा है। राय ने कहा कि भारत दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर कर विकास परियोजनाओं में नेपाल के साथ काम करना चाहता है। नेपाली अखबार हिमालयन टाइम्स ने राय के हवाले से लिखा है कि नेपाल में सरकार बनाने या गिराने में भारत का कोई हाथ नहीं रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की भारत की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की यात्रा करेंगे। नेपाल में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत का जिक्र करते हुए राय ने बताया कि भारत और नेपाल के बड़े शहरों को वायु मार्ग से जोड़ने के लिए शुरुआती काम हो चुका है।