स्पोर्ट्स
सरफराज अहमद ने व्यक्तिगत तौर पर मांगी फेहलुकवायो से माफी
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर एंडिल फेहलुकवायो से मिलकर माफी मांगी है। सरफराज अहमद ने ट्वीट किया कि, ‘आज सुबह मैंने से मिलकर माफी मांगी है। उन्होंने मुझे माफ कर दिया है। मैं उम्मीद करता हूं कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मुझे क्षमा कर देंगे।
सरफराज ने यह टिप्पणी बीते मंगलवार को खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में की थी। दरअसल मंगलवार को डरबन में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका की पारी के 37वें ओवर के दौरान पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने फेहलुकवायो पर नस्लीय टिप्पणी की। सरफराज अहमद को स्टम्प माइक पर ये कहते हुए सुना गया, ‘अबे काले तेरी अम्मी कहाँ बैठी है? क्या पढ़वाके आया है आज?
अगले दिन सरफराज ने ट्विटर पर माफी मांगी, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी इस टिप्पणी पर खेद जताते हुए बयान जारी किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वह कप्तान के द्वारा की गई टिप्पणी पर खेद व्यक्त करते हैं।