सरबजीत की बायोपिक को ऐश्वर्य ने तुरंत हां कही
मुंबई। निर्देशक उमंग कुमार का कहना है कि पाकिस्तान की जेल में मरने वाले भारतीय कैदी सरबजीर्त ंसह की जीवनी पर आधारित फिल्म में काम करने के लिए ऐश्वर्य राय बच्चन ने तुरंत हां कर दी। उन्होंने सिर्फ 15 मिनट में इसके लिए हामी भर दी।स्मिता ठाकरे के जन्मदिन के समारोह में शामिल उमंग कुमार ने कहा, ‘‘हमने सीधे तौर पर ऐश्वर्य से संपर्क किया, क्योंकि मैं उन्हें काफी सालों से जानता हूं। मुलाकात के बाद उन्होंने इस फिल्म में काम करने के लिए सिर्फ 15 मिनट में ही हामी भर दी। उन्होंने खुद को किरदार के रूप में देखा और हां कर दी।’’सरबजीत को पाकिस्तान में आतंकवाद और जासूसी का दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई गई थी। हालांकि वह आखिर तक आरोपों से इंकार करते रहे और कहते रहे कि वह गलती से सीमा पार कर गए थे। पाकिस्तान की जेल में साल 2०13 में उन पर कुछ कैदियों ने हमला किया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे और कुछ दिनों बाद उनकी जान चली गई थी।इस बॉयोपिक को सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिये से दर्शाया जाएगा। ऐश्वर्य फिल्म में दलबीर कौर की भूमिका में होंगी, जबकि सरबजीत का किरदार रणदीप हुड्डा निभाएंगे। निर्देशक उमंग कुमार ने फिल्म ‘मैरीकॉम’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा था और उनकी इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता।