टॉप न्यूज़फीचर्डमनोरंजन

MOVIE REVIEW: ‘कुंग फू पांडा 3’

pandha_56fe6377dafd1एजेन्सी/आज बच्चों की एनिमेटेड फिल्म ‘कुंग फू पांडा 3 जो की सभी सिनेमाघरों में रिलीज ho गई है. खबरों के मुताबिक देखा जाए तो वैसे बच्चों की छुट्टियां खत्म हो गयी हैं और स्कूल शुरू होने वाले हैं, लेकिन एक बात पक्की है कि बच्चे ‘कुंग फू पांडा 3’ देखे बगैर बिल्कुल नहीं मानेंगे। इस फिल्म में सभी के लिए भरपूर मसाला है। तो इस तीसरी फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है। नटखट पांडा पो (जैक ब्लैक) अपनी कुंग फू ड्रैगन की क्लासेज में पूरा एंजाय कर रहा है। हालांकि वो अपने चेलों को सिखाता कम और खुद गिरता ज्यादा है, लेकिन किसी तरह से उसकी ये कुंगफुगिरी बस चल ही रही है। अब ये तो मास्टर टाईग्रस (एंजेलिना जोली), मास्टर शिफु (डस्टिन हॉफमैन), मास्टर वाइपर (लूसी लू), मास्टर मंकी (जैकी चॉन) और मास्टर मैंटिस (सेठ रॉगन) का ही दिल जानता है कि उन्हें पो से कैसे ट्रेनिंग लेनी पड़ती है। एक दिन एक अन्य पांडा पो के गांव अपने एक बिछुड़े बेटे को ढूंढता हुआ आता है। संयोग से ली शान (ब्रायन क्रान्सटन) को पो के रूप में अपना खोया हुआ बेटा मिल जाता है। पो, शान के साथ उसके गांव चला जाता है, लेकिन उसके जाने के बाद याक काई (जेके सिमंस) पो के गांव पर हमला कर देता है। भई, कहानी तो ये दिखाती है कि फिल्म बच्चों के मतलब की ही है, और इसका चटपटा-सा एक्शन भी। लेकिन सबसे बड़ी बात है इस फिल्म के 3डी इफेक्ट्स जो इसकी पिछली किस्तों के मुकाबले काफी बढ़िया हैं। वैसे भी 3डी प्रभाव सबसे बढ़िया किसी एनिमेशन फिल्म में ही महसूस किये जा सकते हैं। फिल्म के खास हिस्सों में ये प्रभाव अपना असर छोड़ते दिखते हैं। फिल्म की शुरुआत और क्लाईमैक्स में, जब खासतौर पर काई के सीन्स आते हैं। फिल्म ‘कुंग फू पांडा 3’ में बच्चों के साथ ही बढ़ो के लिए भी भरपूर मनोरंजन दिखाया गया है.

Related Articles

Back to top button