जीवनशैलीमनोरंजन

सराहना हर इनाम से बढ़कर : किरण राव

kiranमुंबई। फिल्मकार किरण राव ने यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से बनी आनंद गांधी की बहुप्रशंसित फिल्म ‘शिप ऑफ थीसिस’ रिलीज की। वह अपनी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से गद्गद् हैं। लेकिन उन्हें यह भी लगता है कि फिल्मकारों के लिए सबसे बड़ा इनाम दर्शकों से मिली सराहना है।‘शिप ऑफ थीसिस’ और ‘शाहिद’ फिल्म के फिल्मकारों ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने का जश्न मनाने के लिए यहां मंगलवार को एक पार्टी दी।पार्टी में किरण ने कहा  ‘‘सभी फिल्मकार लोभी हैं। हम सब कुछ चाहते हैं…लेकिन मेरे ख्याल से जब दर्शक फिल्म पसंद करते हैं तो वह तारीफ किसी भी पुरस्कार से कहीं अधिक संतोष देने वाली होती है।’’ उन्होंने कहा  ‘‘मेरे ख्याल से इन दोनों फिल्मों ‘शिप ऑफ थीसिस’ और ‘शाहिद’ ने वही किया। इन्होंने लोगों के दिलों को छुआ। एक फिल्मकार के रूप में वह सबसे बड़ा इनाम हो सकता है।’’ 61वें राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में ‘शिप ऑफ थीसिस’ ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार जीता।वहीं  हंसल मेहता निर्देशित फिल्म ‘शाहिद’ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (राजकुमार राव) और सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजी गई। 

Related Articles

Back to top button