जीवनशैली

सर्दियों में तेलीय त्वचा दमकाए ये फेसवाश

face_wash_582eb7499184aसर्दियों में त्वचा शुष्क होती है, पर उसकी देखभाल और नमी को बनाये रखना भी ज़रूरी है | सर्दियों में मौसम के हिसाब से बनाये घरेलु फेसवाश |अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो अन्नानास फेसवाश तरय करे | अनानस में मौजूद एंजाइम त्वचा से डेड सेल्स को हटाने का काम करते हैं, ये टैली त्वचा को गहराई से साफ़ करते है | अनानस को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें अब कुछ बूंद निम्बू का रस और गुलाब जल मिला लें | इस  पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें | सूखने पर धो दें और पाये चमकती और तरोताज़ा चेहरा| 

1 बड़ा चम्मच नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद और दूध की कुछ बूंदें अच्छी तरह से मिलाएं। इस  पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें | सूखने पर धो दें त्वचा से अतिरिक्त तेल कम होगा और त्वचा मुलायम और जवां दिखेगी|

थोड़े बादाम लेकर उन्हें पीसकर पाउडर बनायें। इस पाउडर में थोडा शहद मिलाएं। इस पेस्ट से ऑयली त्वचा पर सही तरह से मालिश करें। 10-15 मिनट रखकर फिर गर्म पानी से धो डालें।

ओटमील पाउडर त्वचा से मृत कोशिकाओं को निकाल देता है और अतिरिक्त तेल सोख लेता है। ओटमील पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं। यह मिश्रण त्वचा पर लगाएं। थोड़ी देर बाद पानी से धो डालें।

स्ट्रॉबेरी को एक बाउल में अच्छी तरह से मैश कर लें. इसमें लेमन वॉटर या गुलाब जल मिला लें, इसे चेहरे पर 10 मिनट तक लगाकर छोड़ दें, इसके बाद चेहरा धो लीजिए |

Related Articles

Back to top button