मनोरंजन
सलमान खान ने इस करोड़पति कंटेस्टेंट से जलन में कहा- ‘तू घर में एक हफ्ते में रो देगा’

बॉलीवुड के ‘दबंग खान’ यानी सलमान खान का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 12 का आगाज बहुत ही शानदार तरीके से हुआ। शो के प्रीमियर में दो बड़े पत्रकार और सीजन 10 के विनर मनवीर गूर्जर और सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे भी नजर आईं। वहीं, सलमान ने एक-एक कर घर में सभी कंटेस्टेंट्स की एंट्री करवाई और टीवी कलाकारों ने डांस परफोर्मेंस कर घर में एंट्री ली। इस दौरान इंदौर से आए एक कंटेस्टेंट की सलमान ने जमकर क्लास ली…

बात कर रहे हैं बतौर कॉमनर जोड़ी आए कंटेस्टेंट शिवाशीष मिश्रा की। शिवा की जोड़ी सौरभ पटेल के साथ है जो एक किसान परिवार से हैं। बता दें कि शिवा एक बिजनेसमैन हैं और मॉडलिंग भी कर चुके हैं। सलमान ने उन्हें उनके जोड़ीदार संग स्टेज पर बुलाया और उनके बारे में पूछा।
शिवा ने बताया कि उनके पास किसी भी चीज की कमी नहीं है और उनके कपड़े विदेशों से आते हैं। बता दें कि शिवा के पास कई लक्जरी गाड़ियां भी हैं और साथ ही विदेशी ब्रांड की कई घड़ियां भी। सलमान शिवा की बातों को गौर से सुन उन्हें बार-बार ऊपर से नीचे देख रहे थें। वहीं, पैनल में बैठे न्यूज एंकर दिबांग ने भी उन पर सवाल दागा ‘ये आप बोल रहे हैं या आपका पैसा’।
लेकिन पैनल और सलमान ने शिवा के जोड़ीदार सौरभ से कोई सवाल नहीं किया। यहां तक कि न्यूज एंकर दिबांग ने शिवा को कम दिमाग वाला भी साबित करना चाहा। ऐसे में जब सौरभ और शिवा के घर में जाने की बारी आई तो सौरभ को घर में भेज दिया और शिवा का स्पेशल स्वागत किया गया।
बता दें कि इस स्पेशल स्वागत में शिवा को एक रूम में बंद कर चारों ओर से पंच से पिटवाया गया। इस दौरान उनको बहुत तेज पेशाब भी आया था लेकिन उन्हें काफी देर तक इसे कंट्रोल करना पड़ा। ऐसे में जब दूसरी कंटेस्टेंट का घर में स्वागत हुआ तो तब शिवा को उस स्पेशल स्वागत वाले रूम से बाहर आने का मौका मिला। …अमर उजाला एप डाउनलोड कर जुड़िए बिग बॉस 12 की पल-पल की खबर के साथ…