राष्ट्रीय
सस्ता हो सकता है पैट्रोल-डीजल
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/petrol-1.jpg)
सिंगापुर: ईरान के तेल उत्पादन रोजाना 5 लाख बैरल बढ़ाने के बयान तथा चीन में औद्योगिक उत्पादन में बड़ी गिरावट के दबाव में आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड 6 महीने के निचले स्तर तक उतर गया, जिससे आने वाले दिनों में पैट्रोल-डीजल और सस्ता हो सकता है। सिंगापुर में कारोबार के दौरान ब्रेंट क्रूड 51.50 डॉलर प्रति बैरल लुढ़क गया जो इस साल फरवरी के आरंभ के बाद इसका निचला स्तर है। हालांकि, बाद में इसमें थोड़ा सुधार दिखा और यह पिछले सत्र के मुकाबले 50 सेंट नीचे 51.71 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। अमरीकी क्रूड भी 39 सेंट प्रति डॉलर गिरकर 46.73 डॉलर प्रति बैरल बोला गया।