स्पोर्ट्स

सहवाग ने बताया, सड़क पर उन्हें क्यों मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट!!!

भारत बांग्लादेश के सेमीफाइनल मुकाबले की वजह से भारत में सड़के सुनसान हैं लेकिन ट्विटर पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। मैच का लुत्फ उठाते हुए क्रिकेट प्रेमी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे में ट्विटर के सुल्तान वीरेंद्र सहवाग कहां पीछे रहते उन्होंने अपने जाने-माने अंदाज में ट्विटर पर रिेएक्शन दिया।

ये भी पढ़ें: फाइनल की फाइट से पहले टीम इंडिया ने की जमकर मस्ती, धवन ने अनुषा को लेकर गाया गाना  

सहवाग ने बताया, सड़क पर  उन्हें क्यों मिल रहा है VVIP ट्रीटमेंट!!!पहले तो उन्होंने एक फोटो शेयर की और यह दिखाया कि दोपहर के वक्त दिल्ली की सड़कें खाली पड़ी हैं। सहवाग ने लिखा, पीक ऑवर में दिल्ली की सड़क पर आप अकेले ड्राइविंग कर रहे हैं। ऐसा या तो वीवीआईपी मूवमेंट के समय होता है या फिर जिस दिन भारत का मैच हो। #IndVsBan  
 

इसके बाद सहवाग ने भारत का पहला विकेट मिलते ही लिखा ‘बांग्लादेश सरकार तो निपट गई! वेल बोल्ड भुवी।

 Bangladesh- Sarkar to nipat gayi .Well bowled Bhuvi#INDvBAN #CT17

अन्य प्रशंसक भी बड़े अच्छे ट्वीट कर रहे हैं।
 

Related Articles

Back to top button