स्पोर्ट्स
साइना नेहवाल को सरकार ने दिए 25 लाख
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मार्च में आल इंग्लैंड आेपन चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को 25 लाख रूपए पुरस्कार के तौर पर दिए। खेल मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में पदक विजेताओं और उनके कोचों को विशेष पुरस्कार देने की खेल मंत्रालय की योजना के तहत नेहवाल को नकद पुरस्कार दिया गया ।’’ साइना आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी बनी थी हालांकि फाइनल में उसे स्पेन की कैरोलिना मारिन ने हरा दिया था । वह इंडियन आेपन में खिताबी जीत के साथ दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी भी बनी थी ।