स्पोर्ट्स

जीत की फॉर्म बरकरार रखने पर होगी सीएसके और राजस्थान की निगाह

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को इस सत्र में पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरे मैच में जीत मिली है.

ऐसे में सीएसके और राजस्थान दोनों ही टीमें जीत के इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगी. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेट से मात दी थी. वही चेन्नई ने दूसरे मुकाबले में बेहतरीन वापसी करते हुए पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया.

राजस्थान रॉयल्स को भी इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे पंजाब किंग्स ने 4 रन से मात दी थी. लेकिन उस हार से बाहर आकर राजस्थान ने 4 दिन पहले दिल्ली कैपिटल्स को तीन विकेट से मात दी थी.

पिछले मुकाबले में चेनई की गेंदबाजी बेहतरीन थी. नई गेंद से दीपक चाहर पंजाब के गेंदबाजों पर जमकर पिटाई की थी. उन्होंने मुकाबले में 4 ओवर में 13 रन देते हुए चार विकेट झटके थे.

ऐसे में वो राजस्थान के खिलाफ भी नई गेंद से गेंदबाजी की कमाल दिखा सकते है. टीम के लिये मोईन अली भी अभी तक अच्छे साबित हुए हैं. उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया हैं.

उन्होंने पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और 36 रन बनाये थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में भी मोईन ने 36 रन बनाये थे. ऐसे में वो राजस्थान के खिलाफ इसी भूमिका को निभा सकते हैं.

चेन्नई के सामने बल्लेबाजी को लेकर चुनौती है. ओपनर रितुराज गायकवाड़ दोनों मुकाबले में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में विफल रहे हैं. ऐसे में कप्तान धोनी उनकी जगह अनुभवी रॉबिन उथप्पा को चांस दे सकते है.

वो फाफ डू प्लेसिस के साथ पारी का आगाज कर सकते हैं. पिछले मैच में मुंबई के पिच पर तेज गेंदबाजों को मिली हेल्प के बाद धोनी राजस्थान के खिलाफ सैम करेन को आराम देकर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को टीम में चांस दे सकते है.

एनगिडी 7 दिन के आइसोलेशन खत्म करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. सुरेश रैना के रहने से चेन्नई की बल्लेबाजी मजबूत होगी और आने वाले टाइम में उनकी लय अहम रहेगी.

धोनी पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी के लिए नहीं उतर सके थे, वही पहले मैच में वो शून्य पर आउट हुए थे. ऐसे में उनका लय में वापसी करना टीम के लिये जरूरी है.

सीएसके की तरह राजस्थान के लिये सलामी जोड़ी परेशानी का सबब है. दो मैच में टीम दो अलग-अलग सलामी जोड़ी के साथ उतर चुकी है. पहले मुकाबले में पंजाब के खिलाफ बेन स्टोक्स और मनन वोहरा ने पारी का आगाज किया था. लेकिन स्टोक्स शून्य पर तो वोहरा 12 रन पर आउट हुए थे.

स्टोक्स के चोटिल होने की वजह से दूसरे मुकाबले में जोस बटलर ने वोहरा के साथ पारी का आगाज किया. लेकिन इस बार भी ओपनिंग जोड़ी विफल रही. बटलर 2 और वोहरा 9 रन बनाकर आउट हो गये. ऐसे में टीम इस मैच में मनन की जगह बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल को चांस दे सकती है.

राजस्थान के लिये अच्छी बात ये है कि कप्तान संजू सैमसन शानदार लय में हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ 119 रन की पारी खेलकर उन्होंने अकेले दम पर टीम को लगभग मुकाबले में जिता ही दिया था. उनके अलावा जोस बटलर और डेविड मिलर की लय टूर्नामेंट में टीम के प्रदर्शन के लिहाज से अहम है.

अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ शानदार ओवर डाला था. वही चेतन सकारिया ने भी उम्मीद हैं. मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान भी कठिन हालातों में अहम साबित हो सकते हैं. दोनों टीमों के बीच अभी तक 23 मैच खेले गये हैं. इसमें से 14 चेन्नई और 9 राजस्थान ने जीते हैं. हालांकि, दोनों टीमों के बीच पिछले दो मैचों की बात की जाये तो राजस्थान का पलड़ा भारी दिखाई दिया था.

टीमें
चेन्नई सुपरकिंग्स : रुतुराज गायकवाड़, फाफ डू प्लेसी, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, मनन वोहरा, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, चेतन सकारिया

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button