TOP NEWSस्पोर्ट्स

साइना व समीर वर्मा ने कायम रखी भारतीय चुनौती, सिंगल्स के सेमीफाइनल में 

सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300

लखनऊ। भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल और पुरूष सिंगल्स के मौजूदा चैंपियन समीर वर्मा ने सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप एचएसबीसी वर्ल्ड टूअर सुपर 300 के क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए सिंगल्स मुकाबलों में भारतीय चुनौती कायम रखी। वहीं अश्विनी पोनप्पा ने जोड़ीदारों संग मिक्स डबल्स और महिला डबल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली। 
बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में चल रही 1,50,000 डालर वाली इनामी राशि वाली इस चैंपियनशिप में पिछली बार के उपविजेता बी.साई प्रणीत को अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा तो 2012 और 2015 के चैंपियन पी.कश्यप का अभियान हार के साथ समाप्त हो गया। डबल्स मुकाबलों में मिक्स डबल्स में छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा, महिला डबल्स में चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी और पुरूष डबल्स में आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। 
साइना आसानी से जीत के साथ सेमीफाइनल में 
साइना नेहवाल ने महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में आठवीं वरीय रितुपर्णा दास को मात्र 36 मिनट में 21-19, 21-14 से मात दी। हालांकि साइना के लिए यह मुकाबला आसान नहीं रहा जिसमें पहले गेम में ही साइना कई मौकों पर रितु का जवाब नहीं दे नहीं सकी। पहले गेम  में रितुपर्णा ने 7-2 की बढ़त बनाई लेकिन साइना ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए वापसी की। रितु ने लगातार चार अंक हासिल करके सायना पर अच्छा खासा दबाव बना दिया था। इसमें एक वक्त ऐसा लगा कि साइना के हाथ से यह गेम निकल जायेंगा। इसके बाद साइना ने कुछ झन्नाटेदार स्मैश लगाकर कोशिश की लेकिन रितु ने उनकी सर्विस ब्रेक करके माथे पर पसीना ला दिया। इस दौरान उनके मंगेतर पी.कश्यप कोच की भूमिका में उन्हें कोर्ट पर टिप्स देते दिखे।  इस कांटे की टक्कर में साइना ने 21-19 से जीत दर्ज की। दूसरे गेम में साइना ने लय पकड़ ली और शुरुआत में रितु पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। इस गेम में साइना ने चार बार रितु पर बढ़त बनायी लेकिन रितु ने ड्राप शॉट का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए अंक जुटाए और तीन बार बढ़त बनाते हुए अपने ऊपर से दबाव को कम किया लेकिन साइना ने यहां पर अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए यह गेम 21-14 से जीतने के साथ मुकाबला भी जीतते हुए सेमीफाइनल  का टिकट हासिल किया।
समीर वर्मा ने मैराथन मुकाबले में चीन के झाओ जेकी को दी मात
पुरूष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन और तीसरी वरीय भारत के समीर वर्मा ने 72 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में कड़े संघर्ष के बाद चीन के झाओ जेकी को कोे 21-18, 16-21, 21-11 से मात दी। इस कड़े मुकाबले में चीन के गैरवरीय खिलाड़ी के खिलाफ पहला गेम 21-18 से जीतने के बाद दूसरे गेम में प्रतिद्वंद्वी की तेज सर्विस के चलते दबाव में आ गए और 16-21 से गंवा बैठे। तीसरे गेम में समीर ने शानदार कोर्ट कवरेज का प्रदर्शन करते हुए 21-11 से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली।
अश्विनी पोनप्पा व सात्विक साईराज मिक्स डबल्स के समीफाइनल में 
वहीं अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साईराज रंकी रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने मिक्स डब्ल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली।  इस जोड़ी ने इंडोनेशिया के रोनाल्ड रोनाल्ड व एनिसा सूफिका को 56 मिनट चले मुकाबले में 20-22, 21-17, 21-11 से मात दी। सेमीफाइनल में अश्विनी और सात्विक की जोड़ी का सामना ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग से होगा। अश्विनी पोनप्पा ने इसी के साथ महिला डबल्स में एन सिक्की रेड्डी के साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए इंडोनेशिया के तानिया आक्टिवियानी व वानिया अरियांती को 19-21, 21-8, 21-18 से मात दी।
पी.कश्यप व बी साई प्रणीत का अभियान हार के साथ समाप्त
राष्ट्रमंडल खेेल 2014 के गोल्ड मेडलिस्ट पारूपल्ली कश्यप का अभियान क्वार्टर फाइनल में हार के साथ समाप्त हो गया। थाईलैंड के आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन  ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया और 44 मिनट चले मुकाबले में 21-16, 21-19 से जीत दर्ज की। दूसरी ओर खराब फिटनेस के चलते लम्बे समय से कोर्ट से दूर रहे कश्यप लय में नहीं दिखे लेकिन उन्होंने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी चुनौती दी। छठीं वरीय चीन के लु ग्वांग्झू ने भारत के स्टार शटलर बी साई प्रणीत (भारत) को 58 मिनट में 21-10, 19-21, 21-14 से हराया। पिछली चैंपियनशिप के उपविजेता बी.साई प्रणीत ने पहला गेम गंवाने के बाद एक-एक अंक के लिए हुए रोमांचक मुकाबले में दूसरे गेम में जीत दर्ज की। तीसरे व निर्णायक गेम में प्रणीत ने कुछ अच्छे स्मैश खेले लेकिन लु ग्वांग्झू की शानदार कोर्ट कवरेज के आगे बेबस दिखे ओर गेम के साथ मैच गंवा बैठे। चौथी वरीय प्रणीत ने इससे पहले इंडोनेशिया के शेसार हिरेन रूस्तावितो को 21-12, 21-10 से हराकर कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। इससे पहले आज मिक्स डबल्स के क्वार्टर फाइनल में बी. सुमित रेड्डी और पूजा दांडु की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इंडोनेशिया के रिनोव रिवाल्डी व पिथा हनिंगतास मेंतारी की जोड़ी 51 मिनट तक चले मुकाबले में 21-18, 16-21, 21-19 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।
आज खेले गए क्वार्टर फाइनल के परिणाम
 
मिक्स डबल्सः
छठीं वरीय सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) ने रोनाल्ड रोनाल्ड व एनिसा सूफिका (इंडोनेशिया) को 20-22, 21-17, 21-11 से हराया
चौथी वरीय रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया) ने बी सुमित रेड्डी व पूजा (भारत) को 21-18, 16-21, 21-19 से हराया
पांचवीं वरीय अल्फियां एको प्रस्तेया व मार्शेला गिश्चा इस्लामी (इंडोनेशिया) ने रेन झियांगयू व झोऊ चोमिन (चीन) को 19-21, 21-18, 21-12 से हराया
ओयू जूनेई व फेंग झियांग (चीन)  ने सातवीं वरीय निपितपोन फुआंगफुएट व सावित्री अमृतापेई (थाईलैंड) को 21-16, 21-12 से हराया
महिला सिंगल्सः 
दूसरी वरीय साइना नेहवाल (भारत) ने आठवीं वरीय रितुपर्णा दास (भारत) को 21-19, 21-14 से हराया
सातवीं वरीय ली झूरेई (चीन) ने साई उत्तेजिता राव चुक्का (भारत) को 21-9, 19-21, 21-12 से हराया
चौथी वरीय हान यू (चीन) ने छठीं वरीय डिनार देयाह आस्टिन (इंडोनेशिया) को 21-13, 21-14 से हराया
रसेली हरतियांन (इंडोनेशिया) ने पांचवीं वरीय झांग यिमन (चीन) को 23-21, 11-21, 21-11 से हराया
पुरूष सिंगल्सः 
आठवीं वरीय सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड) ने पी.कश्यप (भारत) को 21-16, 21-19 से हराया
तीसरी वरीय समीर वर्मा (भारत) ने झाओ जेकी (चीन) कोे 21-18, 16-21, 21-11 से हराया
छठीं वरीय लु ग्वांग्झू (चीन) ने चौथी वरीय बी साई प्रणीत (भारत) को 21-10, 19-21, 21-14 से हराया
चिको आरा डू वार्डोयो (इंडोनेशिया) ने विकी अंगा सपुत्रा (इंडोनेशिया) को 21-17, 21-19 से हराया
महिला डबल्स
चौथी वरीय अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत) ने तानिया आक्टिवियानी व वानिया अरियांती (इंडोनेशिया) को 19-21, 21-8, 21-18 से हराया
पांचवीं वरीय एक्टेरीना बोलोतोवा व एलिना दावेलतोवा (रूस) ने कूह गर्ग व निंगशी ब्लाक हजारिका (भारत) को 21-6, 21-14 से हराया
दूसरी वरीय डेला डेस्टियारा हैरिस व रिजकी एमेलिया प्रदीप्ता (इंडोनेशिया) ने चेन लू व झू या (चीन) बनाम को 21-15, 21-12 से हराया
तीसरी वरीय चोऊ मेई कुआन ली मेंग युआन (मलेशिया) ने यूल्फिरा बराख व जोउरा फादिल्हा सुगियार्तो (इंडोनेशिया) को 21-15, 21-15 से हराया
पुरूष डबल्स
पांचवीं वरीय मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क) ने किम जी जुंग व ली यांग देई (चीन) को 21-15, 21-19 से हराया
आठवीं वरीय सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) ने ओयू झुनेई व रेन झियांगयू (चीन) को 15-21, 21-19, 21-17 से हराया
दूसरी वरीय फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया) ने छठीं वरीय हान चोंगकेई व झोऊ हाडोंग (चीन) को 21-16, 21-9 से हराया
सातवीं वरीय व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस)  ने सबार करयिमान गोतामा व फ्रेंगकी विजाया पुत्रा (इंडोनेशिया) को 21-19, 21-17 से हराया
 
कल के सेमीफाइनल का लाइनअप (मैच दोपहर दो बजे से)
मिक्स डबल्सः
सात्विक साई राज रेंकी रेड्डी व अश्विनी पोनप्पा (भारत) बनाम ओयू जूनेई बनाम फेंग झियांग (चीन)
अल्फियां एको प्रस्तेया व मार्शेला गिश्चा इस्लामी (इंडोनेशिया) बनाम रिनोव रिवाल्दो व पिथा हनिंगतास मैत्रेई (इंडोनेशिया)
पुरूष डबल्सः
व्लादीमिर इवानोव व इवान सोजोनोव (रूस)  बनाम फजर अल्फियां व मोहम्मद रियान आर्दियांतो (इंडोनेशिया)
 सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी व चिराग शेट्टी (भारत) बनाम मथाएस बो व कार्सटन मेगानसन (डेनमार्क)
महिला डबल्स
चोऊ मेई कुआन ली मेंग युआन (मलेशिया) बनाम डेला डेस्टियारा हैरिस व रिजकी एमेलिया प्रदीप्ता (इंडोनेशिया)
एक्टेरीना बोलोतोवा व एलिना दावेलतोवा (रूस) बनाम अश्विनी पोनप्पा व एन सिक्की रेड्डी (भारत)
महिला सिंगल्स
साइना नेहवाल (भारत) बनाम रसेली हरतियांन (इंडोनेशिया)
ली झूरेई (चीन) बनाम हान यू (चीन)
 
पुरूष सिंगल्सः 
सिटीकोम थामिसन (थाईलैंड) बनाम लु ग्वांग्झू (चीन)
समीर वर्मा (भारत) बनाम चिको आरा डू वार्डोयो (इंडोनेशिया)

Related Articles

Back to top button