साजिद खान को लेकर बिपाशा बसु ने बताई चौकाने वाली बात, कहा – ‘सेट पर मेरे साथ करते थे…’
![साजिद खान को लेकर बिपाशा बसु ने बताई चौकाने वाली बात, कहा - 'सेट पर मेरे साथ करते थे...'](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/bipasha-basu-1539423254-lb.jpg)
भारत में धीरे-धीरे ही सही लेकिन मीटू #MeToo मूवमेंट के जरिए तमाम महिलाए सालों से हो रहे अपने साथ हुए यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठा रही है। नाना पाटेकर, विवेक अग्निहोत्री, विकास बहल, पीयुष मिश्रा, आलोक नाथ, रजत कपूर और वरुण ग्रोवर जैसे कई नाम सवालों के घेरे में हैं। जैसे ही इस लिस्ट में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर साजिद खान Sajid Khan का नाम आया वैसे ही बॉलीवुड Bollywood इंडस्ट्री में खलबली मच गई। लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो रहा है कि साजिद खान महिलाओं के साथ ऐसा कर सकते है। इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार Akshay Kumar और साजिद नडियाडवाला ने साजिद खान के ऊपर तुरंत कार्यवाही करते हुए, उन्हें ‘हाउसफुल 4’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके बाद फरहान अख्तर और फराह खान ने भी ट्विटर पर स्टेटमेंट जारी कर कहा कि साजिद खान को ऐसी बदतमीजी का खामियाजा खुद ही भुगतना पड़ेगा और महिलाओं ने जो खुलासे किए हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं। अक्षय कुमार, फराह खान, साजिद नडियाडवाला और फरहान अख्तर के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु भी #MeTooके फेवर में खड़ी नजर आ रही हैं।
बिपाशा बसु Bipasha Basu ने शुक्रवार को फिल्मकार साजिद पर लगे आरोपों पर कहा कि वह खुश हैं कि महिलाओं ने साजिद के साथ हुए अपने अनुभवों को शेयर किया। उनका कहना है कि फिल्म सेट पर महिला कलाकारों और अन्य महिला सदस्यों के साथ उनका रवैया हमेशा असभ्य रहा है।
2014 में फिल्म ‘हमशकल्स’ में साजिद के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस बिपाशा ने कहा कि हालांकि निर्देशक ने उनके साथ कभी बदसलूकी नहीं की लेकिन उनका महिलाओं के प्रति रवैया हमेशा असभ्य था। बिपाशा ने ट्विटर पर एक बयान में कहा, ‘मैं खुश हूं कि महिलाएं इन पुरुषों के अत्याचारों के खिलाफ बोल रही हैं।।लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ…यह उनका महिलाओं के प्रति सामान्य व्यवहार था जो मुझे परेशान करता था, वह खुले तौर पर अश्लील मजाक करते थे और लड़कियों के प्रति उनका रवैया भी असभ्य था। उन्होंने लिखा कि उन्हें कहा गया था कि वह उन्हें कुछ ना कहें तो उन्होंने अपना काम पूरा होने के बाद निर्माताओं को स्पष्ट कर दिया कि वह आगे कभी साजिद के साथ कोई काम नहीं करेंगी। बिपाशा ने एक अन्य ट्वीट में भारत में ‘#MeToo’ अभियान शुरू करने के लिए तनुश्री दत्ता की सराहना भी की। उन्होंने लिखा, ‘तनुश्री दत्ता मुबारक हो… क्योंकि उनकी वजह से कई और महिलाओं को उन पुरुषों के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली जो महिलाओं का फायदा उठाते हैं…अपने रूतबे, ताकत और पहुंच के जरिए…’
बता दे, साजिद खान को लेकर हुए खुलासों के बाद उनका परिवार दंग रह गया है और किसी को भरोसा नहीं हो रहा है कि साजिद किसी के साथ ऐसा कर सकते हैं। साजिद खान मामले पर एक के बाद फरहान अख्तर और फराह खान के ट्वीट आए हैं, जिनमें दोनों ने कहा है कि साजिद खान को अपनी गलती का हर्जाना भरना पड़ेगा।
फराह खान ने ट्वीट करके कहा है, ‘यह मेरे पूरे परिवार के लिए काफी दुखद घड़ी है। हम लोगों ने कई सारी परेशानियों का मिलकर सामना किया है और इससे भी हम लड़ेंगे। अगर मेरे भाई ने ऐसा काम किया है तो उसे इसका हर्जाना भरना पड़ेगा। मैं किसी भी प्रकार से इस तरह के व्यवहार का समर्थन नहीं करती हूं और मैं उन महिलाओं के साथ हूं जिनके साथ गलत हुआ है।’