अजब-गजबजीवनशैली

साड़ी पहनने के इन तरीके , जंचेगी हर फिगर पर

साड़ी पहनने में आपको दिक्कत आती है। अगर हां, तो यहां सीखिए साड़ी पहनने के डिफरेंट स्टाइल, वह भी आसानी से…ग्लैमरस लुक के लिए

l_saree-1471679453ये हैं साड़ी वीयर करने के डिफरेंट स्टाइल…

इस पैटर्न से साड़ी पहनना बेहद आसान है। ट्रेडिशनल के साथ बंगाली पैटर्न ग्रेसफुल भी दिखाता है। इसे संभालना भी आसान है। हैंडलूम या कॉटन की बॉर्डर साड़ी इस स्टाइल से पहनें और बटोरें सबकी तारीफ।

लहंगा स्टाइल की साड़ी में आप काफी आकर्षक दिखती हैं। किसी भी साड़ी को लहंगे स्टाइल में पहना जा सकता है। इसमें प्लेट्स को कुछ इस तरह डालते हैं कि ये लहंगे जैसा लुक देती है।

इस पैटर्न की साड़ी पहनना काफी अलग होता है। इसके लिए ९ हाथ की लंबाई वाली साड़ी की जरूरत होती है। इसमें पेटीकोट पहनने की जरूरत नहीं होती।

यूं तो ये साड़ी हर तरह के फिगर पर अच्छी लगती है, खासतौर कर्वी फिगर के लिए। लो वेस्ट से पहनी जाती है और स्कर्ट जैसा लुक देती है। स्लिम दिखते हैं। हैवी पल्लू साड़ी इस स्टाइल से पहनने पर जंचती है।

शिफॉन, नेट की साडिय़ां इस स्टाइल से पहनें। इसमें आप काफी ग्लैमरस दिखेंगी। इस स्टाइल से साड़ी पहनने में पल्लू पतला रखा जाता है, जिसमें बेली बटन दिखता रहता है।

हेवी सिल्क या भारी नेट की साडिय़ा इस स्टाइल से पहनें। गुजराती स्टाइल के इस पैटर्न में पल्लू दाईं ओर से लें।

रेट्रो लुक के लिए मुमताज स्टाइल पहनिए। आपका फिगर अच्छा है, तो इस स्टाइल से साड़ी से पहनकर आप बेहद खूबसूरत लगेंगी।

Related Articles

Back to top button