साढ़े 3 साल की बच्ची से रोंगटे खड़े कर देने वाली दरिंदगी, डाक्टर रह गए सन्न
केस दर्ज, आरोपी गिरफ्त से बाहर
भवानीगढ़ पुलिस थाना के एसएचओ गुरदीप सिंह के मुताबिक आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पोक्सो एक्ट (प्रोटेक्शन आफ चिल्ड्रेन फ्राम सेक्सुअल ऑफेंस) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सत्या के खिलाफ भी परचा दर्ज किया गया है। जांच चल रही है। आईओ को पीजीआई भेजा गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि थाने की पुलिस चुनाव में ही व्यस्त है।
मंजीत ने सत्या से पूछा तो बताया कि माता (चिकन पॉक्स) निकल आई है। वे बच्ची को लेकर अपने घर आ गए। घर पर जब उसके कपड़े उतारे तो पूरे शरीर पर दांत से काटने और खरोंच के निशान थे। मल और मूत्र से कपड़े सने थे। उनको लगा कि बेटी के साथ कुछ गलत हुआ है। वे बेटी को लेकर पहले भवानीगढ़ के जिला अस्पताल, फिर पटियाला के राजिंदरा हास्पिटल और आखिर में पीजीआई पहुंचे।
डॉक्टरों ने जांच में पाया कि बच्ची से रेप के अलावा पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं। दोनों हाथों में फ्रैक्चर है। मंजीत ने सत्या और उसके बेटे हैप्पी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है।