स्पोर्ट्स

सात भारतीय शटलरों ने रियो के लिए किया क्‍वालिफाई

एजेंसी/ nehwal_saina_04_05_2016नई दिल्ली। आगामी गुरुवार को जारी होने वाली बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग के बाद सात भारतीय शटलरों का रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय है। यह पहला मौका होगा जब किसी ओलिंपिक में सात भारतीय शटलर खेलते नजर आएंगे।

सिंगल्स स्पर्धाओं के लिए गुरुवार को जारी होने वाली रैंकिंग के शीर्ष 34 पुरुष और शीर्ष 34 महिला खिलाड़ियों खिलाड़ियों को रियो के लिए ओलिंपिक कोटा हासिल होगा।

रैंकिंग में सातवें पायदान पर मौजूद लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल का यह तीसरा ओलिंपिक होगा। नौवें स्थान पर काबिज पीवी सिंधु रियो में महिला सिंगल्स में भाग लेने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी होंगी।

फिलहाल दसवीं रैंकिंग पर काबिज 2014 के चाइना ओपन विजेता किदांबी श्रीकांत रियो में पुरुष सिंगल्स में भारतीय की अगुवाई करेंगे। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी पुरुष डबल्स में ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय जोड़ी होगी।

इस जोड़ी की वर्तमान रैंकिंग 11 है। महिला डबल्स में लंदन ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी ज्वाला गट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी रियो में अपना दूसरा ओलिंपिक खेलेगी। वह रियो क्वालीफिकेशन की दौड़ में नौवें नंबर पर हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button