राष्ट्रीय

साध्वी निरंजन ज्योति को मिली वीआईपी सुरक्षा

sadhvi niranjan jyotiनई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को वीआईपी सुरक्षा दी गई है। सूत्रों ने बताया कि अब से अर्ध सैनिक बलों के 11 जवान साध्वी की हिफाजत में दिन रात तैनात रहेंगे। सुरक्षा श्रेणियों के तहत साध्वी को उनके गृह नगर की यात्रा के समय और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में कमांडो सशस्त्र सुरक्षा मिलेगी। फतेहपुर से सांसद साध्वी की सुरक्षा बढ़ाने के पीछे उनके क्षेत्र की पुरानी राजनीतिक रंजिश को वजह बताया जा रहा है। इसके चलते बीते वर्ष जून में वहां गोलियां भी चली थीं। सूत्रों ने बताया कि मंत्री पर खतरे के विश्लेषण के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें सशस्त्र सुरक्षा देने की सिफारिश की थी, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया। इसी तरह, अयोध्या में रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास को भी वाई श्रेणी की विशिष्ट सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन पर 2001 में कुछ अज्ञात युवकों ने हमला किया था। गृह मंत्रालय में राज्य मंत्री हरिभाई पार्थीभाई चौधरी को एक अन्य मंत्री किरन रिजिजू की तरह जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

Related Articles

Back to top button