राज्यराष्ट्रीय

“साध्वी प्राची जैसे नेताओं को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए”

saharanpur-sp-leaderनई दिल्‍ली (5 अक्‍टूबर): एसपी नेता और देवबंद पालिकाध्यक्ष माविया अली ने विवादित बयान दिया है। माविया अली ने कहा है कि जो लोग बीफ बैन का विरोध कर रहे हैं और अखलाक की हत्या को जायज ठहरा रहे हैं उनका भी कत्ल किया जाना चाहिए।

माविया अली के मुताबिक दादरी में साजिश के तहत कुछ हिंदू नेताओं ने हत्या करवाई। उन्‍होंने कहा कि साध्वी प्राची और साक्षी महाराज जैसे नेताओं को तो फांसी पर चढ़ा देना चाहिए। इसके साथ ही माविया अली ने अखलाक की हत्या को सुनियोजित आतंकवादी घटना करार दिया और इसके दोषियों को मुंबई हमलों के आतंकी याकूब मेमन की तरह फांसी पर लटकाए जाने की मांग की।

 

Related Articles

Back to top button