मनोरंजन

सामने आया कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ के शादी का कार्ड, आपसे से की गई है ये देने की अपील

दोस्तों कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जल्दी ही टीवी पर अपने नए शो को लेकर वापसी करने वाले है, साथ ही कपिल 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं। हमने आपको पहले ही बताया था कि कॉमेडी किंग कपिल शर्मा आने वाले 12 दिसंबर को जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी करने जा रहे हैं।अब कपिल ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपनी शादी का कार्ड शेयर किया है। कपिल ने अपने इस कार्ड के जरिए उन्हें और गिन्नी को प्यार और आशीर्वाद देने की अपील की है।सामने आया कपिल शर्मा-गिन्नी चतरथ के शादी का कार्ड, आपसे से की गई है ये देने की अपील

अपनी और गिन्नी की पहली मुलाकात के बारे में उन्होंने बताया, ‘गिन्नी जालंधर के एचएमवी कॉलेज में पढ़ती थीं और मैं एपीजे कॉलेज में पढ़ता था। मैंने पॉकेट मनी के लिए प्ले डायरेक्शन शुरू किया और इसी दौरान एक ऑडिशन में 2005 में मेरी मुलाकात गिन्नी से हुई। तभी से हम टच में बने रहे और काफी उतार-चढ़ाव के बावजूद हमारी लव स्टोरी चलती रही।’

वहीं, अपनी वापसी पर कपिल ने कहा कि उन्होंने कोई कत्ल नहीं किया है, जो वापस नहीं आएंगे। उनके साथ उस समय सब कुछ गलत हो रहा था, अब लोग भी उनसे उनकी वापसी के बारे में पूछने लगे हैं। हाल ही में अपनी शादी के मुद्दे पर खुलासा करते हुए कपिल ने कहा, “शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। ये गिन्नी का गृहनगर है. हम इसे बेहद सादे तरीके से करना चाहते थे, लेकिन गिन्नी अपने परिवार की इकलौती बेटी हैं, तो वे लोग यह शादी धूमधाम से करना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को बखूबी समझता हूं. मेरी मां भी मेरी शादी भव्य तरीके से करना चाहती हैं।” कपिल ने याद किया कि उनके बड़े भाई की शादी एक सादे समारोह में हुई थी।

कमीडियन कपिल शर्मा अब अपनी शादी और टीवी पर वापसी के सिए खबरों में बने हुए हैं। कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से दिसंबर में शादी करने जा रहे हैं और दिसंबर में ही उनका नया शो ऑन एयर होने जा रहा है। कपिल शर्मा ने शादी से पहले अपनी और गिन्नी की लव स्टाेरी के बारे में पहली बार खुलकर बात की। उन्होंन एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कि जिससे वे शादी करने जा रहे हैं उसके पापा ने कभी उनका शादी का प्रपोजल रिजेक्ट कर लिया था। दोनों की शादी 12 दिसंबर को जालंधर में होगी। 10 दिसंबर को जागरण होगा। इसके बाद चूड़ा सेरेमनी, मेहंदी, कॉकटेल का आयोजन होगा। 14 दिसंबर को अमृतसर में रिसेप्शन होगा।

Related Articles

Back to top button