राज्यराष्ट्रीय

सामूहिक भोज में विषाक्त भोजन खाने से हजारों लोग हुए बीमार

fdgdfgइंदौर: मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में बोहरा समाज के जमातखाने में रविवार की शाम को एक सामूहिक भोज में खाना खाने से एक हजार से ज्यादा लोगों की तबियत बिगड़ गई। यह जानकारी वोहरा जमातखाना के सचिव ने सोमवार को दी।

एमवाय अस्पताल में भर्ती लोगों ने बताया कि सैफी नगर में बोहरा समाज के जमातखाने में रविवार शाम को आयोजित सामूहिक भोज में दो हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। खाना खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए, मगर देर रात उल्टी और दस्त के साथ अधिकांश लोगों की तबियत बिगड़ने लगी।

पीड़ितों को एमवाय अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ितों की संख्या एक हजार से ज्यादा बताई जा रही है। बोहरा जमातखाने के सचिव ताहिर ने खाने के बाद बीमार होने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसके कारणों के बारे में अभी कुछ भी ठीक-ठीक नहीं कहा जा सकता। सूत्रों के अनुसार, खाने में मटन, दाल-चावल के अलावा मिठाई में खोपरा पाग दिया गया था, लेकिन यह पता नहीं चल पाया है कि खराबी किस व्यंजन में थी।

Related Articles

Back to top button