सारा अली खान स्टार सुशांत सिंह राजपूत को कर रही डेट
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/01/janvi2.png)
मीडिया में तेजी से खबर फैल रही है कि सारा अली खान ‘केदारनाथ’ के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही हैं।
नई दलेही : इन दिनों सारा अली खान अपनी दो-दो फिल्मों के हिट होने का जश्न मनाती हुई देखी जा रही हैं। फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सारा ने एक्टर सुशांत सिंह के साथ फिल्मों में अपनी पारी शुरू की थी। जिसके बाद से दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई।
https://www.instagram.com/p/Bs4_5e2ASOU/?utm_source=ig_web_copy_link
अब इन दिनों मीडिया में तेजी से खबर फैल रही है कि दोनों की नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी है। सारा अली खान अपनी फ़िल्म ‘केदारनाथ’ के को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत को डेट कर रही है। इस बात को पढ़ कर सारा के फैंस काफी हैरान हैं क्योंकि सारा ने कॉफी विद करण पर कार्तिक आर्यन को डेट करने की ख्वाहिश जताई थी।
https://www.instagram.com/p/Bs9j6fYhu57/?utm_source=ig_web_copy_link
क्या सच में सारा सुशांत को डेट कर रही हैं?
कई मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में जब सुशांत सिंह ने अपना जन्मदिन मनाया तो उसके लिए सारा ने सुशांत से मिलने के लिए अपने देहरादून ट्रिप को बीच में ही रोक दिया था।
https://www.instagram.com/p/BsuWpiDhuz7/?utm_source=ig_web_copy_link
सारा, सुशांत के जन्मदिन को यादगार बनाना चाहती थीं। इन्हीं सब खबरों के बीच मीडिया में यह रिपोर्ट काफी गर्म हो गई।