सावधानः ENO से होता है ऐसा नुकसान कि जिंदगी बर्बाद कर देगा आपकी

इनो के नुकसान
खूबसूरत होने की चाहत किसमें नहीं होती। इसी चाहत में युथ बहुत सी ऐसी चीजों का उपयोग करने लगते हैं जिनके बैड इफेक्ट के बारे में उन्हें पता ही नहीं होता। बस आज के युवाओं को गोरा होने का जनून सवार होता इसलिए वो किसी भी चीज का उपयोग करने से पीछे नहीं हटते।
आजकल इनो का उपयोग पेट का गैस भगाने के लिए नहीं गोरा होने के लिए युथ कर रहा हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं तो सावधान हो जाइए। इनो के नुकसान इतने खतरनाक है कि आपकी जिंदगी बर्बाद कर देगा।
इनो के साथ ज्यादातर लोग लेमन का उपयोग करते हैं। जबकि आपको पता होना चाहिए कि इनो और लेमन दोनों में ह्रास होता है। इनो में स्ट्रीक एसिड, बेकिंग सोडा तथा सोडियम बाइकार्बोनेट होता है जो चेहरे के लिए खतरनाक होता है। यह नेचर में ही एसिडिक है और इसमें लेमन मिलाने से यह और भी एसिडिक हो जाता है। स्किन के लिए इतना एसिड बहुत ही खतरनाक है।