राज्य
सावधान: अगर इस बैंक में है खाता तो रहें तैयार, अब इन सेवाओं के भी चुकाने पड़ेंगे….
अगर आपका भी एसबीआई में खाता है तो अब आप भी अपनी जेब ढीली करने के लिए तैयार रहे। बैंक आपसे भी अपनी इन सेवाओं के लिए शुल्क वसूलने जा रहा है। आइए जानते हैं किन सेवाओं पर शुल्क देना होगा-
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सीएम योगी ने दी पीएम मोदी को ऐसी बड़ी चोट, देश में मची खलबली…
एसबीआई एक जून से अपनी कई सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी करने जा रहा है। चाहे एटीएम से पैसा निकालना हो गया पुराने कटे फटे नोट बदलना। इन सभी के लिए अब शुल्क चुकाना होगा।
एसबीआई शिमला के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि केंद्र से जारी दिशा निर्देशों के तहत एक जून से ये व्यवस्था लागू हो रही है। एसबीआई से एक माह में अब चार बार ही पैसा फ्री में निकाला जा सकेगा। चाहे बैंक से निकासी हो एटीएम से पैसे निकालना। अगर 4 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपये का शुल्क देना होगा।
एटीएम से चार बार से ज्यादा पैसे निकालने पर 10 रुपये शुल्क देना होगा। एसबीआई के कार्ड से दूसरे बैंक के एटीएम से 4 बार से ज्यादा पैसे निकालने पर 20 रुपये शुल्क देना होगा। एक जून से एसबीआई जाकर कटे फटे पुराने नोट बदलवाने पर भी शुल्क देना होगा।
अगर 20 कटे-फटे नोट, जिनकी कीमत 5000 रुपये तक होगी, बदलता है तो उस पर कोई शुल्क नहीं है। वहीं अगर बदले जाने वाले नोटों की संख्या अगर 20 से ज्यादा है तो हर नोट पर दो रुपये एवं सर्विस टैक्स देना होगा। अगर नोटों की कीमत 5000 रुपये से ज्यादा है तो दो रुपये प्रति नोट और पांच रुपये प्रति हजार चुकाना पड़ेगा।
1 जून से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक्स्ट्रा डेबिट कार्ड इश्यू करने पर भी चार्ज लेने की तैयारी कर रहा है। एक जून से बैंक सिर्फ रुपे डेबिट कार्ड ही मुफ्त में जारी करेगा। बाकी सभी कार्ड जारी करने पर बैंक ने सर्विस चार्ज लेने का ऐलान कर दिया है। 1 जून से बैंक मास्टर और वीजा कार्ड इश्यू करने पर सर्विस चार्ज लेगा।
ये भी पढ़ें: अभी-अभी: सोनिया गांधी के पेट में मिला जहर, हॉस्पिटल में हुई भर्ती … मचा हडकंप
एसबीआई ने इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और यूएसएसडी तरीके से आईएमपीस (इमीटिएड पेमेंट सिस्टम) फंड ट्रांसफर करने पर भी शुल्क में बदलाव किया है। एक लाख तक के ट्रांसफर पर पांच रुपये, एक लाख से दो लाख पर 15 रुपये और दो लाख से पांच लाख तक की रकम ट्रांसफर करने पर 25 रुपये शुल्क अदा करना पड़ेगा।
अगर कोई बचत खाताधारक 10 पेज (लीफ) वाली चेक बुक लेता है तो 30 रुपये देने होंगे। 25 पेज वाली के लिए 75 रुपये और 50 पेज वाली चेक बुक के लिए 150 रुपये शुल्क देना होगा। इसमें सर्विस टैक्स अलग लगेगा