ज्ञान भंडार
सावधान: फेसबुक मैसेंजर पर मिला है यह मैसेज तो भूलकर भी ना क्लिक करें
फेसबुक का सबसे बड़ा सोशल चैटिंग ऐप मैलवेयर का शिकार हो गया है। फेसबुक मैसेंजर के जरिए वायरस वाले लिंक भेजे जा रहे हैं। इसका खुलासा Kaspersky लैब्स ने किया है। लैब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैसेंजर में वायरस वाले लिंक्स साइबर क्रिमनल द्वारा यूजर्स को भेजे जा रहे हैं।
लालू की रैली ने बीजेपी में मचाई उथल-पुथल, 48 नहीं अब तो सिर्फ 17 से ही छूट रहे पसीने…
अनार के छिलके बना सकते है आपकी स्किन को हमेशा के लिए जवान
इसके बाद जैसे ही इस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो मैलवेयर को री-डायरेक्ट करके आपके ब्राउजर में ले जाया जाता है और वहां से ब्राउजर में सेव आपके पासवर्ड, हिस्ट्री, एक्टिविटी को ट्रैक किया जाता है और आपको डाटा को मार्केटिंग के लिए बेचा जाता है। ऐसे में आपके पास भी अगर ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप उसे खोलने की कोशिश ना करें।