जीवनशैली

सावधान! सस्ता मोबाइल चार्जर ले सकता है जान

चार्जिंग के दौरान सैमसंग का मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस का कहना है कि 24 साल का युवक इयरफोन के जरिए फोन पर बात कर रहा था या गाने सुन रहा था. मामला थाईलैंड के चोनबुरी का है.सावधान! सस्ता मोबाइल चार्जर ले सकता है जान
जब युवक कृतसदा सुपोल की डेड बॉडी मिली तो ईयरफोन का माइक उसके होठों पर था. पुलिस का मानना है कि सस्ते चार्जर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से मौत हुई होगी. युवक की बॉडी को जांच के लिए भेज दिया गया है
प्रॉपर्टी ऑनर जब युवके के कमरे में गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. कानों के पास जलने के निशान थे. घटना के बाद पुलिस ने सस्ते चार्जर से खतरों को लेकर चेतावनी जारी की है.
काफी मोबाइल कंपनियां चार्जिंग के दौरान भी मोबाइल इस्तेमाल करने की सलाह देती हैं. लेकिन सही और स्टैंडर्ड चार्जर ही इस्तेमाल करने को कहा जाता है. अलग-अलग कंपनियों के चार्जर में आउटपुट करंट का अंतर होता है.
हालांकि, चार्जिंग के दौरान करंट लगने की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं. कई बार चार्जिंग के दौरान फोन इस्तेमाल करने पर गर्म भी हो जाता है. ऐसी स्थिति में फोन का इस्तेमाल नहीं करने को कहा जाता है.

Related Articles

Back to top button