जीवनशैली

साड़ी के साथ जरूर अपनाएं ये मेकअप टिप्स

दस्तक टाइम्स/एजेंसी: pic_saree_31_10_2015यहां हम बता रहे हैं कि कैसे आप साड़ी पहनने पर इन मेकअप टिप्‍स का इस्‍तेमाल करके खूबसूरत दिख सकती हैं।
  • चेहरे के धब्बों पर कंसीलर और मॉइश्चराइजर मिलाकर लगाएं।
  • गाढ़ा या हेवी फाउंडेशन न लगाएं। ऊपर से फेस पावडर भी हल्का-सा ही लगाएं।
  • बात जब ट्रेडिशनल भारतीय कपड़ों की आती है तो गोल्ड कलर सबसे पहले दिमाग में आता है। गोल्डन कलर के आई शैडो से आंखों को सजाएं और फिर ब्लैक आई लाइनर से इसे शेप दें।
  • अगर आप 40 पार हो चुकी हैं तो ब्लश का इस्तेमाल न करें। लगाना ही है तो गालों के उभरे हुए हिस्से पर लगाएं।
  • लिप लाइनर नैचरल कलर का लगाएं। मेट लिपिस्टिक की जगह मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक या लिप ग्लॉस का इस्तेमाल करें।
  • आंखों के नीचे गहरा मेकअप न करें। मस्कारा अवश्य इस्तेमाल करें। पलकों को कर्लर से घुमाएं।
  • साड़ी लुक को हाई और लो जूड़ा हेयर स्टाइल के साथ मैच करें, बस एक बात का ध्यान रखें कि कौन-सा जूड़ा स्टाइल आपकी पर्सनालिटी को सूट करता है।
  • मांग टीका और ट्रेडिशनल झुमके को एक्सेसरीज के लिए चूज करें और अपने साड़ी लुक को कंप्लीट करते हुए अपने स्पेशल दिन को हसीन पलों से सजा लें।
 
 
 

– See more at: http://naidunia.jagran.com/magazine/lifestyle-makeup-tips-for-saree-543772#sthash.ZeqbyojB.dpuf

Related Articles

Back to top button