टॉप न्यूज़
सिंगर सपना के सुसाइड नोट का ‘मुख्य खलनायक’ आया सामने, क्या बोले वो?


तंवर के सपना के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सपना और उसके परिवार के किसी सदस्य ने उनपर आरोप लगाया है तो वह उस पर मानहानि का केस भी दर्ज कराएंगे। जब से मामला दर्ज कराया है तब से उसका न तो इस डांसर से संपर्क हुआ और न ही उसके किसी रिश्तेदार से।
मालूम चला है कि सपना ने यह रागिनी गांव चक्करपुर में गाई थी, जिसमें सपना और उसके साथियों पर रागिनी में जातिसूचक शब्द गाने पर आरोप है। सपना ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा था कि मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि मेरे द्वारा गाई गई रागिनी ‘जात-पात का सांग बिगड़ गया’ लोगों की मांग पर गाई थी।