टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज होगी BJP संसदीय बोर्ड की बैठक, राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो सकता है तय

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, BJP की आज यानी मंगलवार को संसदीय बोर्ड की बैठक होगी। वहीं इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) में उम्मीदवार के नाम पर भी आज पार्टी मंथन करेगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार आज PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस अति महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि, BJP ने आज इस चुनाव को लेकर 14 लोगों की एक टीम का गठन किया है। इस ख़ास टीम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई अन्य मंत्री, BJP के तीन महासचिव और कुछ अन्य नेता इसके सदस्य हैं। बता दें कि BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस टीम के साथ बीते रविवार को भी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर चर्चा की थी।

बता दें की रविवार को हुई इस बैठक में केन्द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा महासचिव विनोद तावड़े और सी. टी.रवि भी बैठक में मौजूद थे। सूत्रों ने बताया कि बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई। वहीँ इस बैठक से यह भी खबर आई थी कि, BJP और उसके सहयोगी दल और निर्दलीय मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार की जीत के लिए पर्याप्त संख्या बल है। गौरतलब है कि राष्ट्रपति चुनाव में संख्या बल के आधार पर BJP नीत राजग के उम्मीदवार की जीत लगभग तय ही मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button