फीचर्डस्पोर्ट्स

सिंधु पर इनामों की बारिश,

sachin-tendulkarनई दिल्ली:रियो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली बैंडमिंटन स्टार पीवी सिंधु पर इनामों की बारिश जारी है। कई राज्य सरकार के इनाम देने के ऐलान के बाद दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर 28 अगस्त को सिंधु को BMW कार देंगे।

– बता दें लंदन ओलंपिक में बॉन्ज जीतने वाली साइना नेहवाल को भी तेंदुलकर ने ऐसी ही कार दी थी।

– इससे पहले 2012 में अंडर 19 चैंपियनशिप जीतने के बाद तेंदुलकर ने सिंधु के सिवफ्ट कार इनाम के तौर पर दी थी।

– हालांकि सिंधु को दी जानी वाली BMW कार को उनके दोस्त और पूर्व क्रिकेटर वी चामुंडेश्वरनाथ स्पॉन्सर कर रहे हैं।

– सिंधु ने रियो ओलंपिक के बैंडमिंटन में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा। वह ऐसा करने वाली पहले भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।

 

Related Articles

Back to top button