दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

सिख दंगा मामले में जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट पर CBI को नोटिस

jagनई दिल्ली: 1984 सिख दंगा मामले में दिल्ली के कड़कडड़ूमा कोर्ट ने पीड़ितों की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई को नोटिस भेजा है और जगदीश टाइटलर को क्लीन चिट दिए जाने पर जवाब मांगा है।सीबीआई ने कहा है कि जगदीश टाइटलर के खिलाफ हमें कोई सबूत नहीं मिले हैं। बता दें कि कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर पर 1984 में सिख विरोधी दंगा भडकाने का आरोप है।1984 सिख विरोधी दंगा के वकील एचएस फुल्का ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि जगदीश टाइटलर को सीबीआई ने दिसंबर में ही क्लीन चिट दे दी थी। साथ ही इस मामले पर क्लोजर रिपोर्ट भी दाखिल कर चुकी है, लेकिन इसकी जानकारी लोगों को नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अकाली दल और गुरूद्वारा कमेटी को खबर थी लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने इसे लोगों के बीच लाना ठीक नहीं समझा।

Related Articles

Back to top button