राष्ट्रीय

DU: ओपन डेज और रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू

एजेंसी/ du_145689826136_650x425_053116105019दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 19 जून है. वहीं नॉर्थ कैंपस के कॉन्फ्रेंस सेंटर में ओपन डेज का आयोजन 1 जून से किया जाएगा.

रजिस्ट्रेशन के बाद 27 जून से दाखिला शुरू हो जाएगा. इस साल रजिस्ट्रेशन के साथ ओपड डेज भी आयोजित करने का फैसला किया गया है. कॉलेज अलग से भी ओपन डेज की व्यवस्था करेंगे, इसकी सूचना पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी.

उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से ही डीयू की वेबसाइट पर जाकर 1 जून से रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके अलावा ऑनलाइन ही उन्हें जरूरी डॉक्यूमेंट्स 10वीं-12वीं की मार्कशीट, OBC/SC/ST/PwD सर्टिफिकेट, स्कूल ट्रांसफर सर्टिफिकेट भी जमा करने होंगे.

Related Articles

Back to top button