जीवनशैली

सिगरेट छोड़ने की कोशिश करने वालों के लिए खुशखबरी!

तंबाकू उत्पाद पैकेटों पर नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी जारी की गई है. इसके तहत प्रतीकात्मक चित्र को और अधिक कुरूप दिखाया गया है जिससे लोग तंबाकू सेवन छोड़ने के लिए प्रेरित हों. संशोधित नियम 1 सितंबर, 2018 से लागू होंगे.सिगरेट छोड़ने की कोशिश करने वालों के लिए खुशखबरी!

तंबाकू सेवन की आदत छोड़ने के लिए टोल फ्री नम्बर (1800-11-2356) तंबाकू त्याग करने की सलाह देगा तथा तरीके बताएगा.

वैश्विक वयस्क तंबाकू सर्वेक्षण (जीएटीएस-2, 2016-17) के अनुसार 15 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के तंबाकू सेवन करने वाले लोगों में 61.9 प्रतिशत सिगरेट पीने वाले, 53.8 प्रतिशत बीड़ी पीने वाले तथा 46.2 प्रतिशत धुआंरहित तंबाकू का सेवन करने वाले ऐसे लोग हैं, जिन्होंने पैकेटों पर स्वास्थ्य चेतावनी को देख कर तंबाकू सेवन का त्याग करने के बारे में सोचा है.

यह अधिसूचना तथा चेतावनी का प्रिंट किया जाने वाला संस्करण स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है. क्षेत्रीय भाषाओं में यह चेतावनी मंत्रालय की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध होगी. 1 सितंबर, 2018 से नई विशिष्ट स्वास्थ्य चेतावनी लागू होगी.

Related Articles

Back to top button