सिडनी इंटरनेशनल: सानिया-हिंगिस की जोड़ी लगातार 29वींं जीत के साथ फाइनल में पहुंची
हैदराबादी टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने सिडनी इंटरनेशनल के फाइनल में जगह बना ली है। सानिया-हिंगिस की WTA सर्किट पर ये लगातार 29वीं जीत है। इसके साथ ही इस जोड़ी ने लगातार मैचों में जीत का सिलसिला बढ़ाते हुए दूसरे नंबर पर जगह बना ली है। एक दिन पहले सानिया और हिंगिस की जोड़ी के रिकॉर्ड जीत की ख़बरें छाई रहीं, लेकिन यह रिकॉर्ड याना नोवोत्ना (चेक गणराज्य) और हेलेना सुकोवा (चेक गणराज्य) की जोड़ी के नाम है। 1990 में इस जोड़ी ने लगातार 44 मैच जीते थे।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने सिडनी इंटरनेशनल के सेमीफ़ाइनल में आर ओलारू (रुमानिया) और वाई श्वेदोवा (कज़ाकिस्तान) को 4-6, 6-3, 10-8 से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
अब तक जीते 33 डब्ल्यूटीए खिताब
पिछले साल हिंगिस के साथ विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली सानिया-हिंगिस की जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन की मज़बूत दावेदार नजर आ रही है। सानिया डबल्स में अपने 34वें WTA खिताब के बेहद नजदीक पहुंच गई है। दोनों ने अब तक डबल्स के जरिये 33 डब्ल्यूटीए के खिताब अपने नाम कर लिए हैं।
तोड़ा लगातार 28 जीत का रिकॉर्ड, वर्ल्ड रिकॉर्ड से 15 मैच दूर
सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने गिगि फ़र्नांडिज़ (पुएर्तोरिको) और नताशा ज्वेरेवा (बेलारूस) की लगातार 28 जीत के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 29वीं जीत दर्ज की। उन्हें लगातार 44 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 15 मैच और जीतने होंगे।