स्पोर्ट्स

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा- भारत जीतेगा विश्व कप

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच एवं प्रसिद्ध कमेंटेटर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कहा है कि भारत विश्व कप जीतेगा। उन्होंने कहा कि टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जो अच्छा संकेत है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

फाइनल मुकाबले से पहले रवि शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत विश्व कप जीतेगा। भारतीय टीम विश्व कप फाइनल में अपनी शुरुआत फेवरेट के रूप में करेगी। पूर्व कोच ने कहा कि टीम को कुछ अलग नहीं करना है, उन्हें बस वही जारी रखना है जो वे पिछले मैचों में कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि टीम किसी एक या दो खिलाड़ी पर निर्भर नहीं है। टीम के 8 से 9 खिलाड़ी लगातार खेल दर खेल प्रदर्शन कर रहे हैं। यह काफी अच्छा संकेत है।

Related Articles

Back to top button