स्पोर्ट्स
सिडनी जीतकर टीम इंडिया रचेगी इतिहास! कोहली का खत्म होगा 40 साल का इंतजार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम व निर्णायक मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुआई में जब टीम इंडिया इस मैदान पर खेलने उतरेगी तो उसका पूरा ध्यान इतिहास रचने और 40 साल का इंतजार खत्म करने पर होगी।
सीरीज हार से बचने के लिए मेजबान टीम को हर हाल में जीत की जरूरत है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका है। अगर वह यहां सीरीज जीतती है तो विराट कोहली टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान होंगे। गौरतलब है कि भारत 1978 के बाद से आजतक सिडनी में कोई टेस्ट नहीं जीत पाया है।

सिडनी की यदि बात करें तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है। टीम इंडिया को इस मैदान पर टेस्ट जीत का 40 साल से इंतजार है। टीम इंडिया को यहां पहली व आखिरी बार 1978 में जीत मिली थी। उस वक्त टीम के कप्तान बिशन सिंह बेदी थे। उसके बाद से कई कप्तान आए और गए, लेकिन रिजल्ट जीत में नहीं बदल सके। इस बार फॉर्म में चल रही विराट कोहली की अगुआई में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का बैहतरीन मौका है।
बता दें कि टीम इंडिया ने पहली बार सिडनी में दिसंबर, 1947 में टेस्ट मैच खेला था। वह मैच ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कुल 11 टेस्ट यहां खेले गए हैं। इनमें से भारत सिर्फ एक मुकाबला जीत सका है। पांच मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं, जबकि बाकी पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने यहां कुल 106 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे 59 में जीत, 28 में हार और 19 मैच ड्रॉ रहे।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऐडिलेड में कंगारुओं के खिलाफ 31 रनों से जीत दर्ज की थी, लेकिन पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट में उसे मेजबान टीम के हाथों 146 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी। इसके साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई थी। इसके बाद बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है।