राज्य
सिरसाः अनियंत्रित कार ने पेड़ में मारी टक्कर, एक परिवार के 3 की मौत, 1 घायल


प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार रविवार को अवकाश के चलते अलवर से गंगानगर आए हुए थे। मंगलवार को वापिस अलवर लौट रहे थे। इस दौरान उनका बेटा अनुज (21 वर्षीय) कार चला रहा था। एक वाहन को बचाने के चलते उनकी कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनुज कुमार और उसकी माता मधु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संतोष ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दिनेश गुडग़ांव के मानेसर में ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में प्रबंधक है। अनुज अपने परिवार में एक ही बेटा था और उसकी दो बहनें जयपुर और अलवर में विवाहिता हैं।