मनोरंजन

सिर्फ वयस्क फैन ही देख सकेगे अपकमिंग फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’

salmमुंबई: सलमान खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ सेंसर बोर्ड से पास हो गई है। बोर्ड ने इसे ‘UA’ सर्टिफिकेट दिया है। यानी कि फिल्म को सलमान के सिर्फ वयस्क फैन ही देख सकते हैं। सूत्रों की मानें तो प्रोड्यूसर्स चाहते थे कि फिल्म को ‘U’ सर्टिफिकेट मिले, ताकि बच्चे भी इसे देख सकें। अच्छी खबर यह है कि सेंसर ने फिल्म में ज्यादा काटछांट नहीं की है। डायरेक्टर कबीर खान, प्रोड्यूसर-एक्टर सलमान खान सहित पूरी टीम को इस बात कर डर था कि भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पर आधारित होने के कारण फिल्म से कई सीन काटे जा सकते हैं। हालांकि, सेंसर को फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं लगा, बल्कि उन्होंने महसूस किया कि फिल्म दोनों देशों के संबंधों में सुधार का प्रयास है। दोनों ही देशों को प्यार और शांति का संदेश फिल्म में दिया गया है।बता दें कि कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सलमान खान के अलावा करीना कपूर खान, हर्शाली मल्होत्रा (चाइल्ड आर्टिस्ट) और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी अहम रोल में होंगे। फिल्म 17 जुलाई को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button