उत्तर प्रदेशराज्य

सिर्फ 90 हजार में कार ‘लैलो’ : यूपी के एक दिव्यांग का अनोखा आविष्कार

maruti-suzuki-vitara-brezza_650x488_81453894958दस्तक टाइम्स एजेंसी/ इलाहाबाद: कहते हैं कि हुनर किसी का मोहताज नहीं होता और यह बात सच साबित कर दी है इलाहाबाद के मलाक राज इलाके के निवासी विमल किशोर ने। एक पैर से दिव्यांग विमल ने एक अनोखी दो सीटर कार बनाई है। विमल छोटी सी कॉफी की दुकान चलाते हैं। उन्होंने एक स्कूटी पर डिजाइन कर इसे छोटी कार का शक्ल दिया है। इसमें दो लोगों के बैठने की सुविधा है। विमल ने बताया की दिव्यांग और बुजुर्गों को ध्यान में रख कर इस कार को बनाया गया है जिसका नाम ‘लैलो’ है।

इस छोटी सी कार को बनाने में 90 हजार रुपये खर्च हुए और यह कार तीन महीने में बन कर तैयार हुई। दो लोगों की बैठने की सुविधा वाली इस कार की खासियत यह है कि यह स्कूटी पर बनी हुई है, जिसमें म्यूजिक सिस्टम और हूटर भी लगा है, जो बैटरी से संचालित होता है और इसकी बैटरी सोलर सिस्टम से चार्ज होती है। यह कार सेल्फ स्टार्ट है।

इस छोटी सी कार को बनाने का मकसद पूछने पर विमल किशोर बताते हैं कि वह दिव्यांग हैं और कार चलाने में दिक्कत होती है। कार चलाने में एक्सीलेटर ब्रेक आदि में दिक्कत होने के मद्देनजर, उन्हें यह विचार आया कि क्यों न ऐसी कार बनाई जाए जिसे दिव्यांग और बुजुर्ग आसानी से चला सकें और वह कार कहीं भी आसानी से पार्क हो सके।

विमल किशोर जब अपनी इस छोटी सी कार को लेकर सड़कों पर निकलते हैं, तो देखने वालों की भीड़ लग जाती है। हर कोई बस इसे देखता ही रहता है और इस छोटी सी कार की तस्वीर लेने को बेताब रहता है। इतना ही नहीं, जब लोगों को जानकारी होती है कि इस छोटी सी कार को विमल किशोर ने बनाया है तो इसकी सराहना भी करते हैं और विमल किशोर के इस जज्बे को सलाम भी करते हैं।

 

Related Articles

Back to top button