ज्ञान भंडार
सीआईआई लुधियाना फेयर शुरू, शापिंग करने उमड़े लुधियानवी
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज (सीआईआई) की ओर से लड़कियों के सरकारी कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय लुधियाना फेयर में पहले दिन लोगों ने जमकर खरीदारी की। मुख्यमंत्री के सलाहकार महेश इंद्र सिंह गरेवाल ने फेयर का शुभारंभ किया।
फेयर में भारत के अलावा पाकिस्तान और थाईलैंड से आए उद्यमियों ने अपने उत्पाद डिस्पले किए हैं। सीआईआई ने पहली बार लुधियानवियों के लिए इस तरह के कंज्यूमर फेयर का आयोजन किया है। इससे सीआईआई को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
गरेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार उद्योग व्यापार जगत को प्रफुल्लित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। लुधियाना में प्रदर्शनी सेंटर बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उद्यमी अपने उत्पादों की मार्केटिंग बेहतर ढंग से कर सकें।
सीआईआई के पंजाब काउंसिल के चेयरमैन एसएस भोगल का कहना है कि इस फेयर में पंजाब के परपंरागत उत्पादों को खास तौर पर डिस्पले किया गया है। इससे जहां युवा पीढ़ी को पंजाब के विरसे से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा, वहीं कारीगरों को भी अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिला है। इसमें नाबार्ड के अलावा खादी और ग्रामोद्योग आयोग का अहम योगदान है।
फेयर में पाकिस्तान के मार्बल से बने उत्पाद, ड्राईफ्रूट, गारमेंट, डेकोरेशन का सामान, कारपेट, कंबल, हैंडीक्राफ्ट समेत कई उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा मारुति, टोयोटा, निसान, हुंडई और टाटा मोटर्स समेत कई ऑटो कंपनियों ने भी अपने नए मॉडल शोकेस किए हैं। इस अवसर पर एवन साइकिल्स के चेयरमैन ओंकार सिंह पाहवा, ओसवाल वूलेन मिल्स के डायरेक्टर संदीप जैन, गुरमीत सिंह कुलार, उपकार सिंह, सुमनप्रीत सिंह और पिकिंदर पाल सिंह मौजूद रहे।
फेयर में भारत के अलावा पाकिस्तान और थाईलैंड से आए उद्यमियों ने अपने उत्पाद डिस्पले किए हैं। सीआईआई ने पहली बार लुधियानवियों के लिए इस तरह के कंज्यूमर फेयर का आयोजन किया है। इससे सीआईआई को अच्छे कारोबार की उम्मीद है।
गरेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार उद्योग व्यापार जगत को प्रफुल्लित करने के लिए लगातार प्रयासरत है। लुधियाना में प्रदर्शनी सेंटर बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उद्यमी अपने उत्पादों की मार्केटिंग बेहतर ढंग से कर सकें।
सीआईआई के पंजाब काउंसिल के चेयरमैन एसएस भोगल का कहना है कि इस फेयर में पंजाब के परपंरागत उत्पादों को खास तौर पर डिस्पले किया गया है। इससे जहां युवा पीढ़ी को पंजाब के विरसे से रू-ब-रू होने का मौका मिलेगा, वहीं कारीगरों को भी अपने उत्पादों की मार्केटिंग के लिए बेहतर प्लेटफार्म मिला है। इसमें नाबार्ड के अलावा खादी और ग्रामोद्योग आयोग का अहम योगदान है।
फेयर में पाकिस्तान के मार्बल से बने उत्पाद, ड्राईफ्रूट, गारमेंट, डेकोरेशन का सामान, कारपेट, कंबल, हैंडीक्राफ्ट समेत कई उत्पाद लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। इसके अलावा मारुति, टोयोटा, निसान, हुंडई और टाटा मोटर्स समेत कई ऑटो कंपनियों ने भी अपने नए मॉडल शोकेस किए हैं। इस अवसर पर एवन साइकिल्स के चेयरमैन ओंकार सिंह पाहवा, ओसवाल वूलेन मिल्स के डायरेक्टर संदीप जैन, गुरमीत सिंह कुलार, उपकार सिंह, सुमनप्रीत सिंह और पिकिंदर पाल सिंह मौजूद रहे।