
लखनऊ। राज्य के लोकायुक्त एनके मेहरोत्रा ने जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइनिंग (सीएनडीएस) इकाई केमुख्य अभियंता एनपी सिंह को भ्रष्टाचार, पद के दुरुपयोग और आठ करोड़ रुपये से अधिक राशि खुर्द-बुर्द करने का दोषी पाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव आलोक रंजन को भेजी रिपोर्ट में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज करा विशेषज्ञ एजेंसी से जांच कराने की संस्तुति की है। इस पर अमल कर उसकी सूचना देने के लिए तीन माह का समय दिया है। लोकायुक्त के यहां दाखिल शिकायत में सीएनडीएस के मुख्य अभियंता एनपी सिंह पर केबिल की खरीद में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था।