उत्तर प्रदेशफीचर्ड

सीएमएस शिक्षिकाओं की ‘स्वच्छता जागरण प्रभात फेरी’ आज

ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ‘स्वच्छता जागरण रैली’

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की 1000 से अधिक शिक्षिकाएं 16 सितम्बर, शनिवार को ‘स्वच्छता जागरण प्रभात फेरी’ निकालकर ‘स्वच्छता’ का अलख जगायेंगी एवं जनमानस को साफ-सफाई के महत्व से अवगत करायेंगी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा झंडी दिखाकर सी.एम.एस. शिक्षिकाओं की ‘स्वच्छता जागरण प्रभात फेरी’ को रवाना करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. शिक्षिकाओं की प्रभात फेरी कल 16 सितम्बर, शनिवार को प्रातः 7.30 बजे गोमती नगर विस्तार स्थित मकदूमपुर पुलिस चौकी से प्रारम्भ होगी एवं सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम पहुँचकर एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो जायेगी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से महात्मा गांधी के जन्मदिवस (2 अक्टूबर) तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है एवं इसी संदर्भ में कल 16 सितम्बर को ‘स्वच्छता जागरण प्रभात फेरी’ निकाली जायेगी। प्रभात फेरी का नेतृत्व सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. भारती गांधी एवं सी.एम.एस. प्रेसीडेन्ट प्रो. गीता गाँधी किंगडन द्वारा किया जायेगा जबकि सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याओं समेत बहुत बड़ी संख्या में साहित्यकार, पत्रकार, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी व अन्य प्रबुद्ध जन आदि अपनी भागीदारी दर्ज करायेंगे।

दिखाई जाएगी सीएमएस द्वारा निर्मित पीएम मोदी पर विशेष फिल्म

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में पहुँचकर स्वच्छता जागरण प्रभात फेरी एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो जायेगी, जहाँ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर विशेष समारोह आयोजित किया जायेगा एवं साफ-सफाई के महत्व पर प्रकाश डाला जायेगा। इस अवसर पर ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सी.एम.एस. द्वारा निर्मित विशेष लघु फिल्म दिखाई जायेगी, साथ ही रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच गणमान्य अतिथियों के सारगर्भित संभाषण होंगे। श्री शर्मा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह किशोरों एवं युवा पीढ़ी को जीवन मूल्यों, संस्कारों व देश की संस्कृति व सभ्यता से जोड़ने एवं देश के विकास में रचनात्मक योगदान हेतु प्रेरित करेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button