सीएम योगी के पहुंचते ही बांदा जिला अस्पताल में मचा हड़कंप, मरीजों ने रोया दुखड़ा
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ आज दूसरी बार बुंदेलखंड के दौरे पर हैं। शनिवार को सुबह 10:50 बजे उन्होंने बांदा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों से अस्पताल की व्यवस्थाएं जानीं। इस दौरान मरीजों ने सीएम को बताया कि डॉक्टर समय पर नहीं आते हैं। कई बार दवाईयां भी बाहर से लानी पड़ती हैं। इस पर सीएम ने अस्पताल के अधीक्षक को फटकार लगाई और जल्द से जल्द व्यवस्थाओं में सुधार लाने के आदेश दिए।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
बैठक के बाद 1:55 बजे मुख्यमंत्री सर्किट हाउस जाएंगे। वहां 2:25 बजे तक उनका समय आरक्षित रखा गया है। 2:40 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन हेलीपैड आएंगे और फिर हेलीकाप्टर से कानपुर के लिए रवाना हो जाएंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ की शनिवार को कानपुर में होने वाली मंडलीय समीक्षा बैठक के लिए केडीए सभागार तैयार कर दिया गया है। इसके साथ ही पहली बार शहर और केडीए आ रहे सीएम के केडीए से जुड़े संभावित सवालों के जवाब का होमवर्क अफसरों ने कर लिया है।
केडीए अफसरों विकास कार्यों, जारी आवासीय योजनाओं, लैंड बैंक की स्थिति, मल्टीलेवल पार्किंग, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, पीएम आवास योजना आदि का डाटा अपडेट कर लिया है। शहर में कराए गए विकास कार्यों की लागत, आवासीय योजनाओं में भवनों-भूखंडों की संख्या, केडीए में शिकायतों के निस्तारण आदि जानकारियों की फाइलें भी अफसरों ने तैयार कर ली है।