ज्ञान भंडार

सीएम रघुवर दास ने कहा-रांची में स्थापित की जाएगी लौह पुरुष की प्रतिमा

aekta_1446276528दस्तक टाइम्स/एजेंसी- झारखण्ड:

रांची। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर देशभर में राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजधानी में एकता दौड़ का उद्घाटन शनिवार सुबह मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि लौह पुरुष के ‘नेक भारत एक भारत’ के सपने को पूरा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि रांची में लौह पुरुष की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, ताकि युवा वर्ग उनके सिद्धांतों से प्रेरणा ले सके।
कार्यक्रम में उपस्थित नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि लौह पुरुष की जयंती बड़े पैमाने पर नहीं मनाई जाती थी, लेकिन भाजपा सरकार ने लौह पुरुष की जयंती बड़े पैमाने पर मनाने का संकल्प लिया है, ताकि उनकी विचारधारा से आज की पीढ़ी अवगत हो सके।
इसके बाद एकता दौड़ में शामिल स्कूल-कॉलेज के बच्चे रेडियम रोड होते हुए मोरहाबादी मैदान पहुंचे, जहां दौड़ का समापन हुआ। मौके पर सांसद रामटहल चौधरी, विधायक नवीन जायसवाल, सहित डीसी मनोज कुमार, एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी जया राय सहित अन्य नेतागण और अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button