सीनियर अधिकारी ने की महिला खिलाड़ी के साथ छेड़छाड़
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/09/women-player.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: शूटिंग रेंज में माहौल ठीक नहीं होने का हवाला देकर राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी के ट्रेनिंग छोडऩे दी है। शूटिंग में देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना रखने वाली एक प्रतिभावान निशानेबाज का कहना है कि एक वरिष्ठ अधिकारी शूटिंग रेंज में उसके साथ शत्रुतापूर्ण व्यवहार करता है। जिसकी वजह से उसको ट्रेनिंग छोड़कर घर बैठना पड़ रहा है। खिलाड़ी यौन उत्पीडऩ की शिकार है। पूरा मामला दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज का है। यह शूटिंग रेंज भारतीय खेल प्राधिकरण के अंतर्गत आता है।
गौरतलब है कि पिछले साल मार्च महीने में एक महिला शूटर ने भारतीय खेल प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासक पर यौन उत्पीडऩ करन का आरोप लगाया था। यौन उत्पीडऩ की शिकार महिला ने दोषियों पर कार्रवाई के लिए बाकायदा लिखित में शिकायत दी थी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए साई ने इसके जांच के लिए एक पैनल भी बनाया था लेकिन 18 महीने बाद भी अब तक कोई नजीता नहीं निकल पाया है। खिलाड़ी अब तक अपने लिए न्याय तलाश रही है लेकिन समिति की जांच बेनतीजा रही है।