राज्यस्पोर्ट्स

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आंकड़ो में है कमजोर, जाने यहाँ

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथैम्पटन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 जून से होगा. हालांकि कहा जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ जून में खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज का फायदा भी न्यूजीलैंड को मिलेगा तो दूसरी ओर टीम इंडिया का रिकॉर्ड इंग्लैंड की परिस्थितियों में कुछ खास नहीं रहा है और टीम को कंडिशंस से तालमेल बैठाने के लिए काफी कम टाइम भी मिलेगा.

कई पूर्व क्रिकेटरों की माने तो फाइनल में न्यूजीलैंड टीम का पलड़ा भारी रहेगा. दूसरी ओर आईसीसी इवेंट्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का रिकॉर्ड खराब रहा है.

भारत और न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी इवेंट्स में कुल 10 बार एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर आई है, जिसमें से 7 मुकाबलों में जीत न्यूजीलैंड टीम को मिली है और सिर्फ 3 में भारतीय टीम जीती है.

वनडे विश्वकप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से विराट कोहली की सेना को हार भी मिली थी. भारत और न्यूजीलैंड की पहली भिड़ंत 1975 के विश्व कप में हुई थी, जहां न्यूजीलैंड टीम ने 4 विकेट से मैच को जीता था.

इसके बाद 1979 विश्व कप में भी भारत को हार मिली थी. वर्ष 1987 में आईसीसी इवेंट में भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी पहली जीत हासिल की थी.

1987 के विश्वकप में मिली न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड टीम के हाथों 1992 विश्व कप, 1996 विश्व कप और 2000 में खेली गयी आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी में लगातार तीन बार हार मिली.

2003 वर्ल्ड कप में सौरव गांगुली की अगुवाई में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया. 2003 में न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ जीत भारत की अंतिम जीत थी और इसके बाद से आईसीसी इवेंट्स में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज नहीं हो सकी है.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button