उत्तर प्रदेश

सीनियर वर्ग में अफगानिस्तान तथा जूनियर वर्ग में धनबाद की टीम चैम्पियन

अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव ‘क्वेस्ट-2017’ का भव्य समापन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव ‘क्वेस्ट-2017’ का समापन रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में हुआ। इस अवसर पर देश-विदेश के प्रतिभागी विजयी छात्रों को शील्ड, मैडल व सार्टिफिकेट प्रदान कर पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया। ‘क्वेस्ट-2017’ की सीनियर वर्ग की ओवरऑल चैम्पियनशिप पर खान-ए-नूर एजूकेशनल नेटवर्क, अफगानिस्तान की छात्र टीम ने कब्जा जमाया जबकि आर्यन इण्टरनेशनल स्कूल, वाराणसी की छात्र टीम रनरअप रही। इसी प्रकार, कार्मेल स्कूल, धनबाद की छात्र टीम ने जूनियर वर्ग की चैम्पियनशिप जीतकर अपने ज्ञान विज्ञान का परचम लहराया जबकि द कैथड्रल एण्ड जॉन कैनन स्कूल, मुम्बई की छात्र टीम रनरअप रही। ‘क्वेस्ट-2017’ के भव्य पुरस्कार वितरण व समापन समारोह में सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की सतरंगी छटा बिखेर कर देश-विदेश से पधारे छात्रों, टीम लीडरों व विशेषज्ञों को झूमने पर मजबूर कर दिया। भारतीय संस्कृति से सराबोर शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों से विदेशी मेहमान गद्गद व प्रफुल्लित दिखाई दिये साथ ही तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा ऑडीटोरियम गूँज उठा। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। भारतीय संस्कृति में छिपी अनेकता में एकता को सुन्दर नृत्यों द्वारा मंच पर प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सभी प्रतिभागी छात्रों को अपना आशीर्वाद दिया व उन्हें सभी मतभेद मिटाकर विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। डा. गाँधी ने कहा कि महत्वपूर्ण यह नहीं है कि कौन हारा और कौन जीता अपितु महत्वपूर्ण यह है कि सभी ने कुछ न कुछ सीखा, जो भविष्य में सारी मानवता के लिए काम आयेगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव युवा पीढ़ी का रुझान सम्पूर्ण मानवता के कल्याण हेतु प्रेरित करने में यह महोत्सव निश्वित ही सफल हुआ है। समापन अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों का आभार व्यक्त करते हुए क्वेस्ट-2017 की संयोजिका व सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) की वरिष्ठ प्रधानाचार्या दीपा तिवारी ने कहा कि इस अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव ने विज्ञान के ज्ञान का उपयोग मानवता के कल्याण हेतु करने की ऐसी लहर प्रवाहित की है, जो आगे चलकर आदर्श समाज की स्थापना में मील का पत्थर साबित होगी। सुश्री तिवारी ने कहा कि देश-विदेश के बच्चों ने एक मंच पर एकत्रित होकर सहयोग, सौहार्द, एकता, भाईचारा का संदेश दिया है, और यही आज की सबसे बड़ी जरूरत है। सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि चार दिन तक चले इस अन्तर्राष्ट्रीय बायोटेक्नोलॉजी महोत्सव में 7 देशों रूस, जार्डन, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल एवं भारत से पधारे लगभग 500 बाल वैज्ञानिक विभिन्न प्रतियोगिताओ के माध्यम से जैव प्रौद्योगिकी के अपने ज्ञान का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। हालाँकि यह अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव सम्पन्न हो गया है परन्तु इसके माध्यम सी.एम.एस. ने विश्व एकता की जो मशाल जलाई है, उसकी रोशनी सारे विश्व में अवश्य फैलेगी।

Related Articles

Back to top button