सीमा पर तैनात सैनिकों के लिए सीएमएस छात्राओं ने भेंट की 25,000 राखियाँ
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल की छात्राओं ने देश की सुरक्षा में तत्पर देश के जवानों के लिए बड़े ही स्नेह व गर्व के साथ 25000 राखियाँ भेजी हैं। सी.एम.एस. की सभी छात्राओं का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 छात्राओं प्रियंजली सिंह, अदिति सिंह, रमशा हुसैन, द्रशू चौहान, पलक मिश्रा, बुशरा अनवर, मुस्कान श्रीवास्तव, संजोली सिंह, अपूर्वी बाजपेयी एवं जागृति मस्कारा ने आज विद्यालय संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी एवं प्रधानाचार्या श्रीमती वीरा हजेला के नेतृत्व में भारतीय सेना के मेजर जनरल विनोद शर्मा को जवानों तक पहुँचाने के लिए 25000 राखियाँ भेंट की एवं मेजर जनरल विनोद शर्मा समेत सेन्ट्रल कमाण्ड में उपस्थित अन्य सैनिक भाइयों को राखी भी बाँधी। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर एक अनौपचारिक बातचीत में सी.एम.एस. छात्राओं ने कहा कि देश की सुरक्षा में अपने घरों से दूर रह रहे वीर जवानों के लिए राखियां भेज कर हम स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। हमारी चाहत है कि आने वाले रक्षा बंधन के त्योहार पर उनकी ये राखियाँ देश के बहादुर सैनिकों के हाथों पर बांधी जाये। इन छात्राओं का कहना था कि आज अगर हम सब देशवासी अपने को सुरक्षित महसूस कर पाते हैं तो वह सिर्फ और सिर्फ सैनिक भाइयों की बहादुरी की वजह से है। हम इन सैनिक भाइयों से अपनी रक्षा की उम्मीद करते हैं, साथ ही उनकी दीर्घायु की कामना भी करते हैं। यही बहादुर भाई हमारी व हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हैं। वे दिन-रात कठिन-से-कठिन परिस्थितियों में रहकर देश की सुरक्षा करते हैं। अपने इन्ही वीर भाईयों के दम पर हम लोग अमन-चैन से रहते हैं।