सीमा पर हाई अलर्ट, पाक की नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जवाब देगा भारत
पुंछ: पाकिस्तान की और से लगातार नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ़ और सेना के जवानों को निशाना बना कर स्नाइपर फायर किया जा रहा है। जिस के बाद बीएसएफ के जवान हथियारों से लैस हो कर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दने के लिए पूरी तरह से तेयार बैठे हुए हैं। पाकिस्तान की हर नापाक कोशिश को जवान पूरी मुस्तेदी के साथ नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे हैं। बीते तीन दिनों में नियंत्रण रेखा पर चार घटनाए हुई हैं जिन में दो सेना के जवान शहीद हुए और एक सेना का पोर्टर शहीद हुआ इस के साथ बीएसऍफ़ का जवान जख्मी हुआ था।
सूत्रों के अनुसार राजौरी पुंछ के साथ लगने वाली नियंत्रण रेखा पर हाई अलर्ट घोषित किया गया है। पाकिस्तान बिना उकसावे के गोलाबारी व् सनाइपर फायर करता है, उस के नापाक मंसूबों को सेना और बीएसएफ़ के जवान जड़ से उखाड़ फेंकने को तैयार बेठे हैं।
सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने अपने जवानों का बदला लिया है जहां जवाबी करवाई में पाकिस्तान के दो सैनिक मार गिराए हैं। बीते कल सेना के एक अधिकारी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था की सीमा के उस पार 160 आतंकवादी घुसपेठ की फिराक में लांचिंग पैड पर तेयार बैठे हुए हैं जिसे पाकिस्तान सहयोग कर रहा है।