टॉप न्यूज़ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

डेंगू से शुभमन गिल का प्लेटलेट्स काउंट गिरा, हॉस्पिटल में हुए एडमिट, ‘टेंशन’ में BCCI

चेन्नई: जहां इस समय देश में वर्ल्ड कप क्रिकेट (World Cup 2023) का जादू अपने उफान पर है, वहीं इसी बीच ऑस्ट्रेलिया को मैच में हराकर, टीम इंडिया को लेकर चरम उत्साह दिख रहा है। लेकिन इस बीच एक बार फिर भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) के ताजा हेल्थ अपडेट ने टीम इंडिया और फैंस की चिंता को और बढ़ा दी है।

जी हां, दरअसल डेंगू से जूझ रहे शुभमन गिल के प्लेटलेट्स कम होने के चलते उन्हें चेन्नई के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि, शुभमन गिल पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी 11 अक्टूबर यानी बुधवार को होने वाले मैच से बाहर हो चुके हैं। वहीं अब गिल के पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में खेलने की भी कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है। इधर गिल की गैरमौजूदगी में ईशान किशन ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए दिखेंगे।

वहीं बीते मंगलवार को BCCI की ओर से शुभमन गिल का हेल्थ अपडेट जारी किया गया था। हेल्थ अपडेट में जानकारी दी गई थी कि शुभमन गिल ने टीम के साथ दिल्ली ट्रेवल नहीं किया है और वह चेन्नई में रहकर ही अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बाबत अब ताजा जानकारी की मानें तो बीते मंगलवार शाम को शुभमन गिल के प्लेटलेट्स में और कमी आई और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। फिलहाल शुभमन गिल चेन्नई के हॉस्पिटल में ही एडमिट हुए हैं।

जानकारी दें कि, शुभमन गिल की डेंगू रिपोर्ट पिछले हफ्ते पॉजिटिव आने के चलते वे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बीते रविवार को खेले गए मैच से बाहर थे। ऐसी उम्मीद तो यह भी थी कि, गिल आगामी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच तक फिट हो जाएंगे। लेकिन अब जब वह अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं इस बात कि कोई भी संभावना नज़र नहीं आ रही है।

देखा जाए तो डेंगू जैसी बीमारी से उभरने में ही कम से कम 2 हफ्ते का वक्त लग जाता है। ऐसे में अब अगले हफ्ते की शुरुआत में ही गिल प्रैक्टिस पर दोबारा लौट सकेंगे। वहीं BCCI ने फिलहाल गिल के रिप्लेसमेंट का कोई एलान नहीं किया है, ऐसे में वह वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा बने रहेंगे। पता हो कि गिल इस साल वनडे में टीम इंडिया के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं गिल पूरी तरह से फिट होने के बाद वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़े गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। हाल फिलहाल तो वे चेन्नई में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

Related Articles

Back to top button